Sunday, 28 June 2020

प्रिय पाठकगण ,
भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखिरयाल "निशंक" ने  विश्व पुस्तक दिवस (23 अप्रैल 2020) के सुअवसर पर देश के सभी सम्मानित नागरिकों/ छात्रों/ शिक्षकों  से पुस्तक पढ़ने का  विशेष अनुरोध किया था। अतः आप सभी से अनुरोध है कि आप अपनी मन पसंद पुस्तकों/ पत्रिकाओं का अध्ययन अवश्य करेंं और यदि आप पुस्तकों का अध्ययन कर रहे हैं  तो उनकी समीक्षा अवश्य करें व इस पुस्तक समीक्षा से हमें अवगत करायें। आप अपनी औचित्यपूर्ण पुस्तक समीक्षा को हमें निम्नलिखित गूगल फार्म के जरिये भेजें ।  इस कोविड-19 कोरोना काल में आप सभी के सुरक्षित रहने की कामना करते हुये अनुरोध करता हूँ कि
#mybookmyfriendcampaign #mybookmyfriend #kvians #KVS
पी. एन. पाणिकर फाउंंडेसन के द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय रीडिंग माह (जून 19- जुलाई 19, 2020) के आयोजन के अवसर आप  अपनी मनपसंद उपन्यास/ पद्य संग्रह / नाट्य पुस्तक का उचित व उपयोगी "पुस्तक समीक्षा" को 300-500 शब्दों में दिनांक July 18, 2020 के सायं 7.00 बजे तक इस गुगलशीट के माध्यम से भेज दें ।





पुस्तक समीक्षा हेतु गूगल फार्म भरने के लिए यहाँ क्लिक करें ......  

अपने द्वारा पढ़ी और ऊपर के लिंक पर जाकर समीक्षा कि गयी पुस्तक के साथ अपनी सेलफ़ी अपलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

No comments:

Post a Comment